Advertisement

UP lower PCS mains Exam Admit Card Date 2022

Uttar pradesh state subordinate service commission UPSSSC published the official results for lower PCS preliminary examination 2022. Now all those candidates who have been declared qualified in the pre test of sammilit Rajya Avar adhinasth sewa bharti prarambhik pariksha they will be call for mains examination.
Total 12549 candidates have been declared qualified in the lower subordinate preliminary examination.
UPSSSC now also declared the mains examination date for Lower pcs. According to official recruitment Notification lower PCS mains examination will be held on offline at various examination center of all over uttar pradesh . 
Preliminary examination was held on ............ at various examination center of all over up.  Total 2 lakh 42 thousands 545 candidates appeared at 1058 examination center. Total 4 lakh 89 thousands 672 candidates filled the application form for lower pcs . Detailed results of lower PCS pre exam with official cutoff marks data will be uploaded here. Its will be also available online at the official website of UP public service commission . Commission will published the notification for filling total 635 posts of different categories. 
Examination Date and schedule for Lower Subordinate recruitment 2022
Lower PCS Mains Exam 2022

Download admit card for Lower PCS preliminary examination 2022
All candidates who have been declared qualified in the pre examination now they can download their admit card online from the official website of Up SSSC. Its expected that admit card / hall ticket will be available for download from the ............ all eligible candidates can download their lower pcs admit card / call letter via entering their registration no / roll no.

Direct link of download lower pcs admit card is http://upsssc.gov.in/News.aspx?id=1

For downloading your admit card just enter your Registration no , date of birth , and other details

Tips and advises by Shiv Kumar sir for lower PCS mains examination 
 लोअर  पीसीएस मुख्य  परीक्षा है । अब आपकी धड़कन भी बढ़ गई होगी और बढ़नी भी चाहिए क्योंकि कम से कम इससे आपकी गंभीरता का तो पता चलता है । कुछ रणनीतियाँ 
1-पहली बात पूरा घटना चक्र एक बार दोहरा जाइए । दोहराने का टारगेट 15 दिन का रखिये ।
अब ये मत कहना की आप के पास घटना चक्र नहीं है ।अगर सच में नहीं है तो मै कुछ नहीं कर सकता ।
2-दूसरी बात कि समसामायिक रोज पढ़िए । मार्केट में अभी विवास -पनोरमा आई है उसे ले सकते है या कुछ दिन में घटनाचक्र भी आएगी उसे रिवीजन के लिए ले सकते है । बाकि अभी तक जितना पढ़े है उसे रोज रिवाइज करते रहे
3-तीसरी बात आप अपने मोबाइल में दो आप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये । nirdeshak और onlinetyari .Play store में जाइए वहां सर्च कीजिये और डाउनलोड कीजिये । इन दिनों का अगर 6 महीने तक का करेंट आप पढ़ ले रहे है तो आप की करेंट की तैयारी जबरदस्त हो जायेगी ।
4- अब पहले से और ज्यादा पढ़िए क्योंकि अंतिम दौर ही निर्णायक होता है और मैं कत्तई नहीं चाहता हु कि आप अंतिम दौर में कमजोर पड़के हार जाओ ।
5- बाकि जो मैंने इतिहास के नोट्स डाले है उसे आप रट लीजिये । और जितना आप पढ़ सकते है पढ़िए ।
6-अब कुछ दिन दोस्ती यारी बंद रखिये तो आपके लिए जयादा बेहतर होगा ।
7- पूरी ताक़त लगाओं ताकि कल को कोई अफसोस न रहे कि किये नही ,नहीं तो यहाँ नहीं होते । जो लोग नौकरी में नहीं है वो कम से कम 10 घण्टे पढ़े ।
लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाये :-) मुख्य परीक्षा से सम्बंधित बुक्स
Preperation  guide
1-कम्प्यूटर के लिए आप Pariksha Manthan की इस बुक को देख ले आपके लिए लाभप्रद होगा . कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्नो की संख्या कम से कम 6 से 10 होती है अतः इसपे फोकस जरुरी हो जाता है ।

2-निबन्ध दो करने होते है अतः निबंध की प्रैक्टिस अभी से शुरू कर दीजिये । निबंध के लिएकोई बुक मार्केट से ले लीजिये और रोज लेख पढ़ते रहिये । स्पेक्ट्रुम और परीक्षा मंथन देख सकते है

3- हिंदी के लिए मार्केट में आदित्य पब्लिकेशन की बुक मौजूद है । आप उसे देखिये या अन्य जो लोअर पीसीएस से सम्बंधित हो ।

4- संविधान के लिए आप परीक्षा वाणी और परीक्षा मंथन देखिये ।इतना पर्याप्त है ज्यादा भटकने की आवश्यकता नहीं ।
मैंने दोनों पुस्तको का अध्ययन किया है अतः आप कोई भी ले सकते है ।

5-पर्यावरण व् पारिस्थितिकी के लिए परीक्षा मंथन और परीक्षा वाणी देख सकते है ।मैंने दोनों बुक देखि है हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए काफी लाभप्रद है ।

6-इतिहास के लिए आप घटना चक्र देख लीजिये पर्याप्त होगा ।

UPPSC Lower  pcs exam essay preperation guide / stredeagy  tips
निबंध से सम्बंधित रणनीति :-)
लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा से संबधित :-)
चूँकि लोअर में 2 निबंध लिखने होते है । बस आप तीन चीजों पे ध्यांन दीजिये ।
1-पहली बात की एक निबंध सामाजिक घटनाओं से समबन्धित होती है जैसे - महिला सशक्तिकरण हो
 या कामकाजी महिलाओं की समस्या भारतीय सन्दर्भ में
या समाज में बढ़ती असहिष्णुता का महिलाओं पे प्रभाव
या पुरुष की पाशविक मानशिकता के आगे बेबस महिला
या महिला भागीदारी से देश का विकास
ये सब एक ही विषयवस्तु के आगे पीछे केंद्रित है "महिला की सम्प्रति समाज में प्रस्थिति "
ध्यान दीजिये आप एक ऐसा निबंध तैयार कीजिये जिसमे निम्न तथ्य हो -
महिलाओ से संबधित 8 से 10 श्लोक
जैसे -यत्र नार्यस्तु पूज्यंते,रमन्ते तत्र देवता ।
या स्त्री पैदा नहीं होती बल्कि बनाई जाती है -सिमोन द बिऊओ का कथन
एक महिला की पृष्टभूमि जो अनादिकाल से आज की गतिशीलता तक जाय । फिर वर्तमान समाज में उनकी स्थिति , उनके समक्ष  समस्याए जैसे शिक्षा , रोजगार इत्यादि , उनकी चुनौती को झेलने की ताक़त फिर उनके हितार्थ सरकार द्वारा ,  समाज सेवी संस्थान द्ववारा किये गए पहल बताइये ।फिर कुछ सफल महिलाओं का उदाहरण देते हुए अपना पक्ष मजबूती से पेश कीजिये । कुछ समसामयिकी घटना द्ववारा महिलाओं पे हो रहे अत्याचर की निंदा करते हुए उनके हितार्थ कुछ पहल आप अपनी तरफ से सुझाईये ।अंततः समापन हेतु कुछ सकारात्मक बिन्दुओ का समावेश कीजिये और हो सके तो कुछ पद्द द्वारा निबंध को खोलिए और बंद कीजिये ।
2- एक प्राकृतिक आपदा से निबंध संभवतः होते ही है अतः आप को एक ऐसा निबंध तैयार करना होगा जिसमे बाढ़ सूखा व् भूकम्प व् चक्रवात तक समाहित हो ।अगर केवल भारत में सूखे की समस्या पे निबद्ध पूछता है तो सब तथ्यों उसी में से छांटकर लिख दीजिये ।इसके लिए - आप बाढ़ सूखा चक्रवात व् भूकंप की सामान्य जानकारी इकाठा कीजिये जैसे भारत में कितने प्रतिशत भू भाग प्रभावित है ।निबन्ध शुरू करने से पहले पिछले पन्ने पे एक ले आउट बना लीजिये । जैसे - पहले क्या होता है बाढ़ फिर उसका कवरेज एरिया , फिर वर्तमान में उसके घटित होने के कारण फिर प्रभाव फिर उपाय फिर सुझाव फिर सकारतमक बिंदु लिखते हुए जनभागीदारी से इसके समाधान का उल्लेख कीजिये ।
3- तीसरी बात कि आप समाचार पत्र रोज पढ़िए आपको अच्छे अच्छे शब्दों के ढेर मिलते रहेंगे आप उन्हें तैयार करते रहिये । और जो लेख आपके निबंध से सम्बंधित हो उसे कात के रख लीजिये । और रोज खुद से कुछ न कुछ लिखते रहे गलत सही ।धीरे धीरे आप धारा प्रवाह लिखने लगेंगे ।




For more news related to this, you must join our Telegram channel UPJOBIN so that you can reach the updates first.

Post a Comment

0 Comments