Advertisement

UP Leave Online Application Form Manav Sampada CL, CCL, MTL, Medical Primary School

UP Leave Online Application Form Manav Sampada CL, CCL, MTL, Medical Primary School , Upper Primary school, Teacher Government Employee . अकश्मिक अवकाश, चिकित्सीय अवकाश , बाल्य देखभाल अवकाश, मातृत्व अवकाश

State government of uttar Pradesh has launched online HRM Management system with the help of MHRD. By the help of Manav Sampada portal now all service book of all government dearprmntet a will be management.

Following work would be done further online through Manva Sampda Portal of MHRD
Service manual data collection form
Work done by the department
Feed Registration and Service Book
Service book verification
Obtaining eHRMS (Human Estate) user ID
Service Book eCorrection
Service book data transfer through Relieving-Joining.
Service manual data collection form

Leave management system
According to official notification of government of Uttar Pradesh now all government employee are required to apply online for different type of leave. According to official notification of basic shiksha Parishad (basic education department) now primary, upper primary school’s teacher, Head master, Siksha Mitra and anudeshak are required to apply online for their leave.
Leave of teacher will be granted only after applying it online through ehrms manav sampda portal.
You can apply online for following leave online
  • Child care leaves CCL
  • Maternity Leave
  • Miscarriage leave
  • Causal Leave CL
  • Medical Leave ML

How teacher and non-teaching staff can apply for Leave online in Basic Education Department
Leave application, see and understand how to apply for leave without installing Prerna App

All types of leave will be approved online, and you can take all types of vacation online without downloading the Prerna App,
The process of taking online Leave is as follows,

First of all you will get 2 options by visiting the Following link,

First- Quick Search and
Second -Advance Search.



You will adopt further process by clicking on advance search from these,
 In the column containing department, basic education will be selected,
In the second column, select DIRECTORATE OF BASIC EDUCATION,
Posting will select the name of his district in DISTRICT,
BY EMPLOYEE NAME will be selected in Search Criteria,
Then enter your name in the last column, and click on VIEW REPORT. *
After that your details will come,
It is here that your 5 or 6 digit ID will be written and note it down.

After that you are require go to following link
Go to http://ehrms.upsdc.gov.in/ and eHRMS login,
Click on forget password directly and select Uttar Pradesh in state, directorate of basic education in department,
Then enter your ID, and submit.
A password will come on your mobile number, note it down.



Now again open the eHRMS login page and enter the information in all the columns in it, and in the state select the Uttar Pradesh, select the directorate of basic education in the department,
 Then enter your ID, enter password, enter captcha code and click on login.
Now an OTP will come to your mobile number, put it in the corresponding box,
 As soon as your ID is opened, you will ask for the password again, after entering that password you will again enter your new password, enter the confirmed password also, and submit it, now your ID will be fully opened.


After this you are required to click ONLINE LEAVE,
Then click on APPLY LEAVE,
First click on SELECT REPORTING OFFICER, and fill or submit the details of your officer,
Select LEAVE in ONLINE SERVICE,
UTTAR PRADESH, district name in the state,
Select BEO (Block from which you are from or BSA (District from which you are) (whatever APPLICABLE) in the office.
In DESIGNATION, select BLOCK EDUCATION OFFICER / DISTRICT EDUCATION OFFICER BASIC or whatever, and select your officer's name in the reporting officer in the last column and click SAVE.

Apply for the holiday / Leave.
Select the type of holiday
Date of how long to stay on leave,
Enter the reason for the holiday,
Write the address of where you will be on vacation, and
Upload an application, and
Submit
Upon successful submission, an SMS will come to you that your leave has been written,
After this you can see more services.

Note- Each time on login this ID, you will get OTP, you will be able to open the ID only after submitting that OTP.



Lets Understand complete Process through Image 










🛑 *स0अ0 की लगातार 4 CL तक हेडमास्टर ही करेंगे स्वीकृत।*
🛑 *4 से अधिक CL लगातार लेने पर हेडमास्टर द्वारा बीईओ को एप्लीकेशन फॉरवर्ड होगी एवं बीईओ स्वीकृत करेंगे।*
🛑 *हेडमास्टर की प्रत्येक CL बीईओ ही करेंगे स्वीकृत।*
🛑 *CL स्वीकृत / अस्वीकृत करने में अधिकतम एक दिन का समय है निर्धारित। जबकि प्रदेश स्तर पर एवरेज 100 दिन का लग रहा समय।*
🛑 *मेडिकल/सीसीएल अवकाश पर अधिकतम 2 दिन में बीईओ को और ततपश्चात 2 दिन में बीएसए को करनी होती है कार्यवाही। जबकि प्रदेश स्तर पर क्रमशः एवरेज 200 व 50 दिन का लग रहा समय।*
🛑 *अवकाश पर निर्धारित अवधि में कार्यवाही नहीं करने पर बीईओ/बीएसए के उत्तरदायित्व निर्धारण की होगी कार्यवाही।*
🛑 *अवकाश अस्वीकृत करने पर करनी होगी स्प्ष्ट टिप्पणी*
📌 *परिषदीय शिक्षकों की ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया में विलंब एवं अपारदर्शिता पर आवश्यक कार्यवाही हेतु महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश जारी*


Post a Comment

10 Comments

  1. *प्रश्न-13- आकस्मिक अवकाश के लिए क्या अपलोड करें?*

    उत्तर- आकस्मिक अवकाश के लिए आपको कोई प्रार्थना पत्र अपलोड नहीं करना है आप केवल छुट्टी लेने का दिनांक डालिये कब तक छुट्टी ओर रहेंगे ये डालिये, और छुट्टी का कारण तथा छुट्टी पर रहने के समय का पता फीड करके सबमिट कर दीजिए आपको एक SMS मिल जाएगा। बस इतना ही काफी है।

    *प्रश्न-14-मेडिकल अवकाश में क्या कागजात लगाएं ?*

    उत्तर - मेडिकल में वापस आने की कोई निर्धारित तिथि नहीं होती हैं इसलिए आप मेडिकल पर चले जाएं और फिटनेस रिपोर्ट के साथ जॉइन कर ले उसके बाद उसको अति शीघ्र बीआरसी पर ले जाकर ऑनलाइन करवा दें साथ में मेडिकल पर जाने की डॉक्टर की सलाह का कागज़ और आने पर फिटनेस रिपोर्ट तथा चार्ज रिपोर्ट आदि सभी कागजात साथ लेकर जाएं। यह कार्य BRC कार्यालय से ही सम्भव है।

    *मानव सम्पदा पोर्टल सूचना*

    *यह पोस्ट 3 भाग में है, पूरी जानकारी के लिए कृपया तीनो भागों का अध्ययन करें।*

    *भाग-तीन*


    *क्रमशः*


    *प्रश्न-15- बाल्य देखभाल अवकाश( CCL ) का फॉर्म भरते समय क्या क्या अपलोड करें?*

    उत्तर- बाल्य देखभाल अवकाश का फॉर्म भरते समय आप एक आवेदन पत्र जिस पर आप के हेड ने हस्ताक्षर और मोहर कर रखे हो, एक शपथ पत्र तथा बच्चों के जन्म तिथि का प्रमाण पत्र यह तीन-चार कागज को आप एक साथ पीडीएफ फाइल बना लें याद रखें यह फाइल 2 MB से ज्यादा की ना हो वरना अपलोड नहीं होगी। आवेदन करते समय सारे कॉलम भरकर अटैचमेंट वाले कॉलम में इस PDF फ़ाइल को अपलोड कर दें और सबमिट कर दें।

    PDF फ़ाइल बनाने के लिए आप प्ले स्टोर से ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।


    इसमे सभी फ़ोटो क्रम से सेलेक्ट करके, कंप्रेस करके ही कन्वर्ट करें, ताकि फ़ाइल 2MB से कम रहे।

    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vidmar.pti

    *प्रश्न-16- मातृत्व अवकाश के लिए क्या क्या कागज़ात अपलोड करें?*

    उत्तर- मेटरनिटी और मिसकैरिज अवकाश में भी बाल देखभाल अवकाश की तरह ही आवेदन किया जाएगा तथा संबंधित प्रपत्र अपलोड किए जाएंगे । तरीका वही रहेगा बस सारे कागजात को क्रम से लगाकर पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड कर दें
    । जैसे आवेदन पत्र एवं डॉक्टर की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आदि।

    *प्रश्न-17- प्रतिकर अवकाश कैसे लें और किस तरह के अवकाश में दर्शाएं?*

    उत्तर- अभी मानव संपदा वेबसाइट पर प्रतिकर अवकाश का कॉलम नहीं है परंतु वहां पर एक विशेष अवकाश का कॉलम है आप चाहे तो अपने प्रतिकार अवकाश को उस विशेष अवकाश में सिलेक्ट करके अपलोड कर दें। उक्त लिया गया प्रतिकर अवकाश कैंसिल किया जाए या स्वीकृत किया जाए उससे कोई फर्क नहीं है । क्योंकि वह अवकाश आपको देय है तो आप को दिया ही दिया जाएगा। चाहे ऑनलाइन चाहे ऑफलाइन। बेहतर है आप ऑनलाइन भरकर ही लें।

    आशा करते हैं आप के सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे। फिर भी किसी समस्या के लिए हम आपके साथ खड़े हैं।




    नोट- आप जितनी बार भी इस ID को लॉगिन करेंगे, उतनी बार आपको OTP आएगा, उस OTP को सबमिट करने के बाद ही आप ID खोल सकेंगे।

    ReplyDelete
  2. *पश्न-8- ID मिलने के बाद कौन सी वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे, उसका लिंक क्या है?*

    उत्तर- ID खोजने के बाद आप इस लिंक पर जाएं, और ऊपर बिंदु नंबर 1, 2 व 3 में दिए गए निर्देशों का पालन करें।


    http://ehrms.upsdc.gov.in/


    *प्रश्न-9- ID खुलने के बाद अवकाश के लिए कैसे अप्लाई करें, रेपोर्टिग अफसर कैसे एड करें।*

    उत्तर- ID खोलने के बाद सबसे पहले आप ONLINE LEAVE पर क्लिक करें, फिर APPLY LEAVE पर क्लिक करें, सबसे पहले SELECT REPORTING OFFICER पर क्लिक करें, Add a reporting officer पर क्लिक करें, और अपने अधिकारी की डिटेल भरके कर save कर दें,

    ONLINE SERVICE में LEAVE सेलेक्ट करें, राज्य में UTTAR PRADESH, जनपद में GAUTAM BUDDH NAGAR, OFFICE में BEO BISRAKH या जो भी आपका ब्लॉक हो, को सेलेक्ट करें,
    DESIGNATION में BLOCK EDUCATION OFFICER को सेलेक्ट करें, और लास्ट कॉलम यानी रिपोर्टिंग officer में अपने अधिकारी (BEO) का नाम सेलेक्ट कर के SAVE पर क्लिक कर दें....


    *प्रश्न-10- ऑनलाइन छुट्टी कैसे लें, आवेदन कैसे करें।*

    उत्तर- अब छुट्टी के लिए apply करें...छुट्टी का प्रकार सलेक्ट करें, कब से कब तक छुट्टी पर रहना है उसकी डेट डालें, छुट्टी का कारण डालें, छुट्टी में आप कहाँ रहेंगे वहाँ का पता लिखें, और सबमिट कर दें ,

    नोट- CCL, मेडिकल, मेटरनिटी, एवं अन्य सभी सेवाओं के लिए संबंधित कागज़ात अनिवार्य हैं।सम्बंधित कागज़ात को PDF बनाकर अपलोड करना अनिवार्य है।

    सफलता पूर्वक सबमिट होते ही आपके पास एक SMS आ जायेगा कि आपकी छुट्टी लिख ली गयी है,।

    *पश्न-11- आवेदन की हुई छुट्टियों की डिटेल कहां से देखें?*
    उत्तर- इसके लिए आप online लीव पर जाकर, apply leave पर क्लिक करें, और फॉर्म खुलने के बाद नीचे submit लिखा होगा, उसके नीचे 2 ऑप्शन होने, उनमे से आप previous applied leave पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।



    *प्रश्न-12- रिपोर्टिंग अफसर किसको चुने?*

    उत्तर- आप सभी प्रकार के अवकाश या NOC या किसी भी प्रकार की सेवा के लिए अपना रिपोर्टिंग ऑफिसर श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को सेलेक्ट करें , जो छुट्टी खंड शिक्षा अधिकारी के अधीन आती है वह खुद वही स्वीकृत कर देंगे और जो छुट्टी या सेवा श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के अधीन आती है उसको श्रीमान BEO साहब आगे फारवर्ड कर देंगे। अंततः आपकी छुट्टी संबंधित अधिकारी स्वीकृत कर देंगे।

    ReplyDelete
  3. *पश्न-5- मेरे नाम, पिता, पति आदि के नाम ,सर नेम की स्पेलिंग आदि गलत फीड है, क्या मैं खुद एडिट कर सकता हूँ ?*

    उत्तर- नही। यदि मानव संपदा पोर्टल पर आपके नाम , आपके पिता या पति के नाम एवं उनके सर में मैं कोई भी गलती है तो उसको आप अपने आप एडिट नहीं कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने बीआरसी कार्यालय पर संपर्क करना पड़ेगा तथा साक्ष्य दिखाकर नाम आदि सही कराना पड़ेगा।


    *प्रश्न-6- बार बार कैप्चा कोड इनवैलिड बता देता है, क्या करें?*

    उत्तर- अगर बार-बार कैप्चा कोड इनवेलिड बता रहा है तो कहीं ना कहीं आप से ही गलती हो रही है, क्योंकि ऊपर के कॉलम्स में कभी आप कुछ भूल जाते हैं और कभी कुछ भूल जाते हैं । एक बार भी क्लिक करने पर कैप्चा कोड नया आना चाहिए पर आप ऊपर के कॉलम में इंफॉर्मेशन दोबारा भरते हैं परंतु कैप्चा कोड वही वाला डाल देते हैं तो इनवेलिड तो बताएगा ही ।

    इस समस्या से निपटने के लिए आप रिफ्रेश कैप्चा कोड डालें फिर लॉगइन हो जाएगा । अगर नहीं हुआ तो फिर से लॉगिन विंडो नई तरफ से खोलें और फिर री सूचना डाले तब हो जाएगा ।

    फिर भी नहीं हुआ तो ऊपर से सारे कॉलम दोबारा से भरते हुए आएं, पासवर्ड भी आईडी भी और फिर कैप्चा कोड को एक बार रिफ्रेश करें, अब खुल जाएगा।

    फिर भी न खुले तो कैप्चा कोड सही से डालें। आपसे ओ और जीरो तथा L और आई को समझने में दिक्कत हो रही होगी। हो सकता है आप कैपिटल और स्माल लेटर्स को सही से न डाल रहे हों।

    *मानव सम्पदा पोर्टल सूचना*

    *यह पोस्ट 3 भाग में है, पूरी जानकारी के लिए कृपया तीनो भागों का अध्ययन करें।*

    *भाग- दो*
    *क्रमशः*

    *पश्न-7- हम अपनी ID कैसे खोजें, कहां से मिलेगी?*

    उत्तर- आप इस लिंक पर जाकर अपनी मानव सम्पदा ID खोज सकते हैं।

    http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet

    सबसे पहले आप उपरोक्त लिंक पर जाकर आपको 2 आप्शन मिलेंगे, प्रथम Quick Search और द्वितीय Advance Search . आप इनमे से advance search पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया अपनाएंगे, department वाले कॉलम में basic education सेलेक्ट करेंगे, दुसरे कॉलम में DIRECTORATE OF BASIC EDUCATION सेलेक्ट करेंगे, पोस्टिंग DISTRICT में GAUTAM BUDDH NAGAR सेलेक्ट करेंगे,, सर्च क्राइटेरिया में BY EMPLOYEE NAME सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद लास्ट कॉलम में अपना नाम डालेंगे, और VIEW REPORT पर क्लिक कर देंगे.

    इसके बाद आपकी डिटेल आ जायेगी, यहीं पर आपका 5 या 6 अंक का ID लिखा होगा उसको नोट कर लें. इस के बाद आप इस लिंक पर जाएँ।

    नोट-हो सकता है आपके नाम की स्पेलिंग गलत फीड हो, इसलिए स्पेलिंग भी अलग अलग डालकर देख लें। किसी न किसी स्पेलिंग से मिल ही जाएगी।

    ReplyDelete
  4. *मानव संपदा पोर्टल सूचना*

    *यह पोस्ट 3 भाग में है, पूरी जानकारी के लिए कृपया तीनो भागों का अध्ययन करें।*

    *भाग-एक*

    *पासवर्ड और इनवैलिड कैप्चा से लेकर अवकाश हेतु आवेदन तक सारी समस्याओं के समाधान एक साथ*

    साथियों मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आप अपनी आईडी खोलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिसमें आपको परेशानी भी हो रही है । और आपके सवाल लगातार आ रहे हैं, तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर आपने अब तक अपनी आईडी को एक बार भी नहीं खोला या एक बार भी फॉरगेट पासवर्ड नहीं किया तो आप अपनी आईडी बाय डिफॉल्ट पासवर्ड से भी खोल सकते हैं । शुरुआत में डिफॉल्ट पासवर्ड से आईडी खोलने में समस्या आ रही थी परंतु A पहले से ही सेट डिफॉल्ट पासवर्ड से आईडी आराम से खुल रही है।

    आइए बिंदुबार इसको समझते हैं-

    *प्रश्न-1- मानव सम्पदा पोर्टल पर मेरा डिफ़ॉल्ट पासवर्ड क्या है? मुझे ये पासवर्ड कैसे मिलेगा?*
    उत्तर- मानव संपदा पोर्टल पर किसी भी व्यक्ति का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड उस व्यक्ति के नाम के प्रथम तीन अक्षर जो की कैपिटल हों और उसकी जन्मतिथि का वर्ष से मिलाकर बनाया जाता है । जैसे यदि किसी व्यक्ति का नाम नियाज़ मीर है और उसकी जन्मतिथि 1985 है, तो उसका पासवर्ड NIY1985 होगा। किसी व्यक्ति का नाम विकास है और उसका जन्म वर्ष 1976 है तो उसका पासवर्ड VIK1976 होगा।

    शर्त-
    1-इस तरह के पासवर्ड से केवल वही व्यक्ति अपनी आईडी खोल सकता है जिसने अब तक अपनी आईडी को एक बार भी फॉरगेट पासवर्ड नहीं किया हो। एक बार भी अगर फॉरगेट पासवर्ड कर दिया तो फिर आपकी ID डिफ़ॉल्ट पासवर्ड से नही खुलेगी। चाहे SMS आया हो या नही।
    2- अगर मानव संपदा पोर्टल पर आपका नाम गलत फीड है तो आपका पासवर्ड भी उसी गलत नाम के अनुसार प्रथम तीन कैपिटल अक्षर के आधार पर ही बनेगा, ना कि आपके नाम की असली स्पेलिंग से । यानी जो नाम फीड होगा उसके शुरुआती तीन अक्षर और जो जन्म वर्ष फीड होगी वही मान्य होंगे। ये डिफ़ॉल्ट पासवर्ड वेबसाइट जनित होता है।

    *प्रश्न-2- क्या मुझे अपना पासवर्ड चेंज करना चाहिए?*

    उत्तर- पासवर्ड चेंज करना एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए बाय डिफॉल्ट जो पासवर्ड पहले से सेट है उसी को रहने दें क्योंकि जब -जब आप लॉगिन करेंगे तो OTP केवल आपके पास आएगा। इसलिए पासवर्ड बदलने की कोई जरूत नही है। उसी पासवर्ड को अपना परमानेंट पासवर्ड रखें।

    *प्रश्न-3- अगर बाय डिफ़ॉल्ट पासवर्ड से मेरा ID लॉगिन नही होता है तो क्या करें?*

    उत्तर- अगर बाय डिफॉल्ट पासवर्ड से आपका अकाउंट लॉगिन नहीं होता है तो फिर आपको फॉरगेट पासवर्ड की प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी । सबसे पहले फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे , फिर डायरेक्टरेट आफ बेसिक एजुकेशन सिलेक्ट करेंगे, और अपनी आईडी संबंधित कॉलम में डाल कर सबमिट कर देंगे । अब आपके पास एक एसएमएस आएगा जिसमें नया पासवर्ड दिया गया होगा।

    उस नए पासवर्ड को लॉगिन पेज पर जाकर सबसे पहले डायरेक्टरेट आफ बेसिक एजुकेशन सेलेक्ट करें फिर अपनी आईडी डालें फिर अपना वही पासवर्ड डालें जो मैसेज में आया है और कैप्चा कोड डालें और सबमिट कर दें। अब आपके पास एक ओटीपी आएगा उसको डालकर वैलिडेट कर दें । के नया विंडो खुलेगा वहां पर अब आपको अपना वही मैसेज वाला पासवर्ड डालकर नया पासवर्ड बनाना है । पहले कॉलम में मैसेज वाला पासवर्ड डालें, फिर दूसरे कॉलम में अपनी तरफ से कोई पासवर्ड डालें , तीसरे कॉलम में कंफर्म पासवर्ड डालें फिर कैप्चा कोड डालें और सबमिट कर दें इसके बाद आपकी आईडी बंद हो जाएगी ।

    अब फिर से लॉगिन पेज पर जाकर डायरेक्टरेट आफ बेसिक एजुकेशन सिलेक्ट करें , अपनी आईडी डालें और अभी जो आपने नया पासवर्ड बनाया वो डालें, कैप्चा कोड डालें और सबमिट कर दें अब आपके पास फिर एक ओटीपी आएगा उसको डालकर अपना अकाउंट खोलें, खुल जाएगा।

    *नोट-* नया पासवर्ड अपने नाम से बनाएं ताकि दिक्कत न आये। नाम का पहला अक्षर बड़ा और फिर बाकी की स्पेलिंग @123
    जैसे Niyaz@123
    Vikas@123
    कुल 8 अक्षर तो होने ही होने चाहिए, जिसमे एक कैपिटल, कुछ स्माल, कुछ गिनती, कुछ स्पेशल करैक्टर आदि शामिल हों।


    *प्रश्न- 4- मेरे मोबाइल नंबर पर OTP नही आ रहा है, क्या करें?*
    उत्तर- अगर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी या पासवर्ड नहीं आ रहा है तो इसके लिए आपको अपने बीआरसी कार्यालय पर संपर्क करना पड़ेगा, अपना मोबाइल नंबर मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज कराना पड़ेगा , तभी आप अपनी आईडी खोल पाएंगे अन्यथा की स्थिति में आप अपनी आईडी नहीं खोल सकते ना ही कोई ऑनलाइन अवकाश के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  5. Maine 29 October Ko CCL apply Kiya tha, apply karne ke Baad mere pass leave apply successfully ka msg bhi as Gaya tha. Par jab Mai leave apply request me ja kar leave stause or previous leave apply stause check kar Rahi hu to usne kuch bhi show nahi ho Raha hai.but meri e service book me leave apply me show ho Raha hai, Abhi tak koyi bhi process ki mujhe information nahi mil pa Rahi hai. Please bataye ki ab kya Karu?

    ReplyDelete
  6. Mai maternity leave ke lia 10 days se apply ker rhi hu .server down rhta hai ya site nhi chalti hai. Brc vale bhi try ker rhe ye bhut bekar site kashe chutti le . Ashe chhuti lena hoga to emergency me koe le hi nhi paega . Is site ko ar improve kerna chahia .

    ReplyDelete
  7. Online manav sampada ke dwaara CCL leave approved by BSA Show kar raha hai,to Print lekar sign karna padega kya ya Bina sign se kaam chal jayega.

    ReplyDelete
  8. manav sampda portal applied leave reference number forget kaise kre

    ReplyDelete
  9. maine CL ke liye 24 september ko apply kiya tha lekin abhi bhi pending dikha raha hai.CL le chuka hu .kya karu

    ReplyDelete
  10. 30 din ka ccl ya 25 days ka medical koan aaprove karta h...Kya 30 din se kam ki koi b chhuti beo hi aaprove karta h....iska koi g.o ho to plz send me

    ReplyDelete