Advertisement

Kisan Karz Mafi Yojna 2022 up farmer debt loan waiver scheme

किसान कर्ज माफी योजना 2022 उत्तर प्रदेश | Kisan Karz Mafi Yojna 2022 up farmer debt loan waiver scheme
A very good news now coming for the farmer of the Uttar pradesh. Very soon state government of Uttar pradesh going to launch Kisan karj mafi yojna 2022 which will waive the farmer of uttar pradesh. BJP government and PM, CM of UP announce many time in UP Assembly election 2022 regarding farmer loan. They said they will ignore the debt or karj of farmer of U.P. they also promised that government will take decision regarding Kisan Karja mafi ,in first cabinet meeting of U.p.
First cabinet meeting of uttar pradesh now going to held on April 2022. So it’s expected that government will take decision in their first cabinet meeting.  Upjob.in will provided you complete news update regarding the upcoming Kisan Karz mafi yojana, process and procedure, how your loan will be surrender and all other information will be updated here. So you can subscribe your emails for receiving the latest news Update here. 

Sources are saying that loan which was taken up to 31 march 2022 will be waived.
Government will forgive the crop loan of small and marginal farmers (laghu avam simant kisan).
Maximum loan of 1 lakh per farmer will be ignored by the state government for the previous year loan. If you paid any installment of loan then your installment will be deducted and government will be relinquish the remaining loan up to 1 lakh. 
On the other hand government will also pay for the non performing debt of farmer. Its expected total 86 lakh farmer will get the benefit from this scheme.  Government will bear approximately 36000 cror for the loan of farmer.

All other details and news updated will be posted here after the cabinet meeting.

Download Official Notification and Cabinet Decision in PDF
 
Kisan Rin Mafi Yojana News in Hindi 

  • Up government Pension Scheme, Application Form for All Yojana 
  •  
    लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को होगी. सूत्रों के मुताबिक- इस बैठक में किसानों के कर्ज माफी की घोषणा हो सकती है. किसानों का करीब 60 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज माफ करने के लिए घोषणापत्र के अलावा पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों में वादा किया था. पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की जाएगी. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों ने गत 19 मार्च को शपथ ली थी. आमतौर पर शपथ के फौरन बाद या अगले दिन मंत्रिमण्डल की पहली बैठक होती है, लेकिन मौजूदा सरकार में यह बैठक 16वें दिन होगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि राज्य मंत्रिमण्डल की पहली बैठक आगामी चार अप्रैल की शाम पांच बजे होगी.
    UP Ration Card online Application Form Registration, List राशन कार्ड
    माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य के किसानों का फसली कर्ज माफ करने का निर्णय लिया जाएगा. भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में इसका वादा किया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी हर चुनावी सभा में जनता को भरोसा दिलाया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली ही बैठक में वह प्रदेश का सांसद होने के नाते किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे. मालूम हो कि प्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा लघु तथा सीमान्त किसान हैं, जिन पर करीब 62 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है.

    उधर, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को वाराणसी में कहा कि चुनावी वादे के अनुरूप राज्य के किसानों का फसली ऋण जल्द ही माफ किया जाएगा. इसके लिए विभाग स्तर पर प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. राज्य सरकार ने लाभान्वित होने वाले किसानों की पूरी सूची तैयार कर ली है और जल्द ही इसे कैबिनेट की पहली बैठक में मंजूरी दी जाएगी. शाही ने बताया कि राज्य में कुल डेढ करोड़ ऐसे किसान हैं जिनका फसली ऋण माफ किया जाएगा.


  • Up caste certificate Application Form Verification जाति प्रमाण पत्र Jati Praman Patra


  • प्रदेश की भाजपा सरकार अपने चुनाव घोषणापत्र के प्रमुख वादे यानी किसानों की कर्ज माफी के लिये विभिन्न प्रस्तावों पर विचार कर रही है. वित्त विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल राज्य के सभी लघु एवं सीमान्त किसानों के बैंकों के माध्यम से लिए गए फसली कर्ज की माफी एवं बजट तैयार करने के लिए सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकरियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं.

    किसानों की कर्जमाफी के फलस्वरूप माफ की गई धनराशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा बैंकों को किया जाएगा. इसके लिए अतिरिक्त कर्ज की आवश्यकता के मद्देनजर राज्य सरकार केन्द्र से अतिरिक्त ऋण के लिये किये जाने वाले बन्ध पत्रों की धनराशि तथा उस पर लगने वाले ब्याज को एफआरबीएम एक्ट के अन्तर्गत निर्धारित कर्ज सीमा से बाहर रखने का अनुरोध करेगी.

    RTE quota admission in private schools in UP

    सत्तारूढ़ भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र- में प्रदेश के लघु एवं सीमान्त किसानों के फसली कर्जों को माफ करने का संकल्प लिया है. प्रदेश में इस वक्त लगभग दो करोड़ 30 लाख किसान हैं. प्रदेश में लघु एवं सीमान्त कृषकों की कुल संख्या 2.15 करोड़ है. प्रदेश में वर्ष 2021-22 के रबी मौसम से  2021-22 के रबी मौसम तक लगातार दैवीय आपदाओं के कारण फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता अत्यधिक प्रभावित रही है, जिसके कारण प्रदेश के विशेषकर लघु एवं सीमान्त कृषकों की आर्थिक दशा गंभीर हो गई है.
    खास बातें
        योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 16वें दिन होगी
        किसानों की कर्जमाफी का फैसला होने की पूरी संभावना
        दो करोड़ से ज्यादा किसान हैं, करीब 62 हजार करोड़ रुपये का कर्ज

    Up scholarship for other state students

    Download News In Hindi : Page 1 : Page 2 

    Download Official manual / Information Brochure in Hindi

    Post a Comment

    1 Comments