Advertisement

up dhan kharid online registration Mandi Rate sarkari Price 2022 Date

Farmers should register online to sell paddy

 The Uttar Pradesh government has decided to buy paddy from farmers. The minimum support price has been fixed for the paddy procurement year 2022-23. Procurement of paddy is proposed in western UP from October 1 and in eastern UP from November 1. The support price of normal paddy has been fixed at Rs 1940 and Grade A at Rs 1960 per quintal.

It will be mandatory for farmers to register online.

 For assistance, farmers can contact toll free number 1800-1800-150 or District Food Marketing Officer of the concerned district, Regional Marketing Officer of Tehsil or Marketing Inspector of the block. 

up dhan kharid online registration Mandi Rate sarkari Price 2023 Date धान खरीद योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म 

उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी धान खरीद योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी मूल्य /समर्थित योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी धान की खरीद की जाएगी। यह खरीद फसल वर्ष 202 -22 के लिए किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी यूपी के किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके पश्चात यूपी सरकार के द्वारा निर्धारित एमएसपी पर धान की खरीद की जाएगी। इस योजना के लाभ लेने के लिए सभी किसानों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात ही आपके धान को एमएसपी के रेट पर खरीदा जाएगा।
सभी कृषक बंधुओं को सलाह दी जाती है कि वह अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एफसीएस यूपी gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन करें।

इस योजना के महत्वपूर्ण शर्तों का विवरण नीचे दिया जा रहा है।
पहली बार इस वर्ष बटाईदार /अनुबंध पर खेती करने वाले किसानों को भी धान की खरीद की जाएगी।
पहली बार पूर्णता कंप्यूटर सिस्टम के तहत ट्रांसफर मोड के तहत धान की खरीदने की व्यवस्था की जा रही है।
धान के मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में किया जाएगा जो कि उनके खाते में 72 घंटे के अंदर भेज  दिया जाएगा।

प्रस्तावित धान खरीद का रेट
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा धान का समर्थन मूल्य ₹1940 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। GRADE A धान का मूल्य ₹1960 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

धान बेचने से पहले महत्वपूर्ण बाते 
सभी किसान भाइयों से सलाह दी जाती है, कि वह अपनी तरह सुखाकर साफ करवा कर बेचने जाए।
धान के साथ ही वह अपना जोत/ बही खाता नंबर और सत्यापित खतौनी /आधार कार्ड अथवा फोटो पहचान पत्र की फोटो कॉपी अवश्य लेकर जाएं।
 धान खरीद के बाद धनराशि किसानों के बैंक के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
इसके अंतर्गत किसानों को अपना राष्ट्रीयकृत अनुसूचित बैंक का खाता देना अनिवार्य है।
इस वर्ष बटाईदार एवं कॉन्ट्रैक्ट पर खेती करने वाले किसानों   के धान खरीदे जाएंगे, जिसके लिए उन्हें सहमति पत्र अथवा अनुबंध पत्र प्रस्तुत करना होगा। क्रय केंद्रों पर धान की उतराई,  छानने का कार्य व सफाई करवाने का व्यय किसानों के द्वारा वाहन किया जाएगा, जिसका भुगतान ₹20 प्रति कुंतल की दर से सीधे उनके बैंक अकाउंट में खरीद मूल्य के साथ एजेंसी के द्वारा किया जाएगा।
मंगलवार और शुक्रवार को सभी लघु और सीमांत किसानों से धान की खरीद की जाएगी और यह दिन उनके लिए ही आरक्षित हैं। किसान खरीद केंद्रों पर किसानों की धान प्रातः 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक खरीदे जाएगा।

धान क्रय करने की महत्वपूर्ण तिथियां

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में -  1 अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक खरीदा जाएगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले - लखनऊ संभाग जनपद हरदोई सीतापुर लखीमपुर बरेली मुरादाबाद मेरठ सहारनपुर आगरा अलीगढ़ एवं झांसी मंडल

पूर्वी उत्तर प्रदेश  - यहां पर 1 नवंबर 2021 से 29 फरवरी 2022 तक धान की खरीद की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के जिले -लखनऊ मंडल लखनऊ रायबरेली उन्नाव चित्रकूट कानपुर अयोध्या देवीपाटन बस्ती गोरखपुर आजमगढ़ वाराणसी मिर्जापुर प्रयागराज

संपर्क करें
किसी तरह की कठिनाई होने पर किसान भाई अपनी शिकायत जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एसडीएम ऑफिस तथा लखनऊ स्थित खाद्य नियंत्रक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी शिकायत कर सकते हैं।


टोल फ्री नंबर है 18001800150 दूसरा नंबर है 0522-2288906

धान खरीद योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें
धान खरीद योजना के अंतर्गत आप अपने आवेदन एफसीएस डॉट यूपी डॉट gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx

डायरेक्ट लिंक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिशन एंड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राइस / पैडी परचेस एप्लीकेशन फॉर्म। पैडी एप्लीकेशन फॉर्म यूपी।
धान खरीद योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म डायरेक्ट लिंक

धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण https://eproc.up.gov.in/Uparjan/farmerreg_home.aspx

धान खरीद हेतु किसान पंजीकरणफसल का नाम: धानविपणन वर्ष: 2022-23
किसान पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी :-
किसान पंजीकरण हेतु आवेदन करने के लिए उपरोक्त स्टेप 1 से स्टेप 6 तक पालन करना अनिवार्य है |
कृपया ऑनलाइन किसान पंजीकरण करने से पूर्व “स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” डाउनलोड करके प्रिंट कर लें एवं प्रिंट किये गए प्रारूप की जांच करके आवश्यक सूचनाएं भर लें एवं नीचे बताई गयी आवश्यक संलग्नकों की सॉफ्ट कॉपी की व्यवस्था कर लें |
किसान पंजीकरण में फसल (धान) हेतु उपयोग की जाने वाली सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है |
भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (धान) का रकबा (हेक्टेयर में) भरना अनिवार्य है |
आधार संख्या भरना अनिवार्य है |
“स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” भरने के पश्चात “स्टेप 2. पंजीकरण पपत्र” के विकल्प से ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर लें |
ऑनलाइन आवेदन दर्ज होने पर “पंजीकरण संख्या” नोट कर लें एवं “स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट” से ड्राफ्ट आवेदन पत्र प्रिंट कर लें |
पंजीकरण ड्राफ्ट में दर्ज सभी बिन्दुओं का पुनः निरीक्षण कर लें | पंजीकरण संख्या एवं मोबाइल संख्या देकर पंजीकरण ड्राफ्ट पुनः प्रिंट किया जा सकता है |
आवेदन में दर्ज सभी बिन्दुओं का निरीक्षण करने के पश्चात यदि किसी संशोधन की आवश्यकता है तो “स्टेप 4. पंजीकरण संशोधन” से पंजीकरण संख्या एवं मोबाइल संख्या देकर आवेदन में संशोधन किया जा सकता है |
यदि आवेदन का निरीक्षण करने के बाद कोई त्रुटी नहीं पाई जाती है तो “स्टेप 5. पंजीकरण लॉक” के विकल्प से आवेदन लॉक कर दें | आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात उसमें कोई संशोधन किसी भी स्तर से सम्भव नहीं होगा |
आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात “स्टेप 6. पंजीकरण फाइनल प्रिंट” के विकल्प से आवेदन का फाइनल प्रिंट ले कर सुरक्षित रख लें |
जब तक आवेदन लॉक नहीं किया जाता है , किसान पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जायेगा |
कृपया पंजीकरण प्रपत्र के साथ निम्नांकित प्रपत्र संलग्न कर धान विक्रय के समय खरीद केंद्र पर अवश्य ले जाएँ :-
जोतबही / खाता नम्बर अंकित कमप्यूटराइज़्ड खतौनी
आधार पत्र
बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ (जिसमे खाता धारक का विवरण अंकित हो) की छाया प्रति
एक अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटो
For more news related to this, you must join our Telegram channel UPJOBIN so that you can reach the updates first.


Post a Comment

0 Comments