Advertisement

Shadi bimari yojana up Samaj kalyan vibhag swd

Shadi bimari is a one of the most popular social welfare scheme which is launched by state government of uttar pradesh. This scheme is launched by Samaj kalian vibhag of Uttar pradesh. 
Under this scheme government a lot rs 95 crore fund in 2008-2009 and total 83 crore rupee have been distributed under this Shadi bimari scheme.
If you also want benefit of shadi bimari yojana of social welfare department of Uttar pradesh then you can also apply for it  prescribed application  .after filling application form submit it to your SWD office of Your District .  Total 49555 beneficiary got the benefit under this scheme . 
Under this scheme 100% fund provide by state government and total 57% amount have been distribute to eligible beneficiary . 
Finance department 50% release the amount for this  scheme. 
Under this scheme all SC candidates and poor family member of general candidates can apply for the marriage of their Daughters and candidates can also apply for medical treatment. 

Important details of Shadi bimari yojana of state government of Uttar pradesh as are following
Category for filling application form for Shadi bimari yojana  : All SC category candidates and poor families of General candidates can apply for Shadi and bimari yojana . 
Family Income must not be greater than as are following criteria: rs 25546 in Urban area  and 19884 per year in rural .  

Benefit of this scheme.  Under this scheme state government of UP provides donation for rs 10000 per family for marriage and rs 5000 for medical Treatment. 
In area of bundelkhand government provide Fund (anudan ) rs 20000 for marriage .
Government allotted total 11500 lakh for distributed under this scheme in 2009-10.

How you will get you fund : candidate are required to fill application form in prescribed application form format . Candidates are required to provide their bank account details in the application form. After that when you application form will be approved then your fund will be transferred in your bank account.

How to apply for illness and marriage scheme 2022: Candidates are required to download application form online form the official website of SWD UP Nic in or UP Online. After that submit application form in Samaj kayan vibhag uttar pradesh .

Download application form format / profroma http://164.100.181.16/ssdgsap/PdfForms/illness_marriage.pdf
Download application form in image file

Document required with application form
  • Caste certificate
  • Address certificate / domicile certificate or nivas praman patra
  • Age Certificate of Daughter
  • Income certificate / aay praman patra
  • In case of any disease , attach any supporting document which proves your claimed required amount for your treatment
  • Bank account photocopy
  • No of family member / ration card
  • Marriage date /
 समाज कल्याण विभाग  शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन       डाउनलोड करें
1वार्षिक आय प्रमाण पत्र( सभी श्रोतो से )
 2आवेदक का जाति प्रमाण पत्र( सामान्य वर्ग को छोड़कर )
3.वर एवं वधु का आयु प्रमाण पत्र
4.शादी की तिथि का प्रमाण पत्र
5.वर एवं वधु की फोटो आवेदन पत्र पर चस्पा किया जाना

शादी एवं बीमारी हेतु अनुदान
योजना अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी एवं उनके परिजनों की बीमारी के इलाज हेतु  विभाग द्वारा संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत शासनादेश संख्या-1452/26-3-2005-4(188)/93 दिनांक 23 जून 2005 द्वारा पात्रता हेतु शहरी क्षेत्र में अधिकतम रू0 25546/- तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 19884/- की वार्षिक आय सीमा निर्धारित की गयी है। अनुसूचित जाति की पुत्रियों की शादी हेतु रू0 10000/- तथा उनके परिजनों के इलाज हेतु रू0 5000/- की आर्थिक सहायता दी जाती है। अनुसूचित जाति की पुत्रियों की शादी योजना में बुन्देलखण्ड डिवीजन में रू0 20,000/- की धनराशि अनुमन्य है।

अनुसूचित जाति शादी/बीमारी अनुदान
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु रू0 5000/- एवं उनकी पु़ित्रयों की शादी हेतुुुुु रू0 10000/- दिये जाने का प्रावधान है। स्वीकृति जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा की जाती है। जिससे जिलाधिकारी, अध्यक्षा तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी, मा0 सांसद एवं मा0 विधायक सदस्य होते है।
शादी-बीमारी के लिए अब नहीं मिलता अनुदान
शादी-अनुदान योजना के लिए प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति के अभाव में गफलत की स्थिति बनी हुई है। एक ओर योजना में कोई बजट नहीं मिल रहा वहीं अनुदान मिलने की उम्मीद में गरीब दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। पिछले दो सालों पर नजर डालें तो यह योजना अभी सिर्फ कागजों में चल रही है। योजना को आगे चालू रखने या इसे बंद करने के संबंध में कोई निर्देश भी जारी नहीं किए जा रहे हैं।

योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को शादी के लिए 10 हजार और बीमारी के लिए पांच हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। जिले के 2866 लोगों को शादी और 66 लोगों को बीमारी का अनुदान मिल चुका है। योजना से कुल 2932 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आखिरी बार वर्ष 2013-14 में जिलेवासियों को 289.90 करोड़ रुपये का अनुदान मिला था। इसके बाद से ही योजना में शासन की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। दो साल का समय गुजरने के बाद अभी लोगों को उम्मीद है कि उन्हें अनुदान मिलेगा। शायद यहीं कारण है कि इन दो सालों से शादी और बीमारी के अनुदान के लिए लोग दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और समाज कल्याण में लोगों के आवेदनों के ढेर लगे हैं। रोजाना करीब 10 से 15 लोग योजना में बजट की जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं। एक अधिकारी का कहना है कि शादी और अनुदान योजना को लेकर दो साल बाद भी शासन की ओर से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। इससे योजना को बंद करने या चालू रखने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है।
  
शादी और बीमारी अनुदान योजना के अंतर्गत वर्ष 2013-14 में आखिरी बार बजट आया था, उसके बाद से अभी बजट नहीं आया है। शासन के दिशा-निर्देश के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
-अनिल कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

Shadi anudan Scheme by Up Government help for marriage of Poor girls  
 

Nideshalaya  Pichada Varg Kalyan uttar pradesh
Shadi anudan yojana for OBC category citizens –
Family income less then  - 56460 in urban area / 46080 in rural area
Donation amount – rs 20000 for marriage of the Girl
Toll Free Help Line No – 18001805131
Official website
  http://backwardwelfare.up.nic.in

For more news related to this, you must join our Telegram channel UPJOBIN so that you can reach the updates first.