Advertisement

Download Uptet admit card 2022 Hall Ticket updeled.gov.in Primary UPS Level

Uttar pradesh pariksha niyamak pradhikari published the official notification for conducting the written examination uttar pradesh teacher eligibility Test.  Exam regulatory authority now published  the official examination date and schedule of upcoming UPTET examination of paper 1 for Prathmik Shikshak and paper 2 for Upper primary level or Ucch Prathmik level.
Approximately more then 10 lakh candidates may apply for Up teacher Eligibility test. 
Written examination will be held as are following schedule.
UPTET Examination Revised Date: 23 January 2022

UP TET revised new Exam Timing
1st shift – morning shift – 10 am to 12:30 Noon – Primary level Question paper 1 for Primary Teacher
2nd shift – evening shift – 2:30 to 5 PM for ucch Prathmik / JRT Junior level Question paper 2

Pariksha niyamak pradhikari changed the timing of both paper. Above mentioned date and time are revised on the basis of exam regulatory authority notification.

Download Admit card | hall Ticket | call letter of UPTET Exam 23 January 2022
All eligible candidates who applied for Up Teacher eligibility Test now can download their admit card of pravesh patra from the official website up basic edu parishad.
https://updeled.gov.in/Registration/Tet/DTetActivecandlog.aspx
 

For downloading your admit card just enter your registration Number and Date of birth in following format DD/MM/YYYY
For exam if your date of birth is  02 June 1982 then enter date of birth in following format 02/06/1982
अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भरें   
अपनी जन्म तिथि भरें       (dd/mm/yyyy)*
After submission of above information just click of Proceed button .
Now you can download your admit card and print .


Due to heavy traffic on official website http://upbasiceduparishad.gov.in currently this website is not functioning properly. That’s why it’s showing following errors message.
Check Schedule Activity is Closed......
Service Unavailable
HTTP Error 503. The service is unavailable.
The service is unavailable.

Above errors message are temporary and it will be work fine after some time. Just try to download your admit early in the morning so you can download your admit card easily or just post your registration number and date of birth we will try to download your admit card and send this to your email id.

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (UP-TET) 2022 related important article 


All uptet /ctet and other Examination Free  Study Material

 Important Instruction for UPTET Exam
उपरोक्त परीक्षा के लिए अंकित परीक्षा केन्द्र, दिनांक एवं समय पर आपको परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाती है। परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा भवन में अपना स्थान ग्रहण कर लें। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को उक्त प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। उक्त के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
नोट- नीचे दिये गये निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ लें। 
Please read carefully instructions given below
निर्देश –

 1. परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र में उल्लिखित केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व पहुंचना अनिवार्य है परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
 2. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को उक्त प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। उक्त के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
 3. प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई पत्रादि, किताबे, नोट बुक, कैलकुलेटर, मोबाइल या कोई अन्य यांत्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं है।
 4. अनुचित साधन अपनाने या अपनाने का प्रयास करने पर आपको परीक्षा से वंचित करते हुए आपके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
 5. परीक्षा समाप्त हो जाने के उपरांत कक्ष निरीक्षक को ओ0एम0आर0 शीट जमा करने के बाद कक्ष निरीक्षक की अनुमति से ही परीक्षा कक्ष एवं परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति होगी।
 6. प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर की पात्रता परीक्षा के समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। उच्च प्राथमिक स्तर पर भाग-1 से भाग-3 तक के प्रश्न सभी अभ्यर्थियों के लिये अनिवार्य है और भाग-IV के प्रश्न विषय विशेष से  सम्बन्धित होंगे। गणित एवं विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को ‘भाग (IV) ‘क’ तथा अन्य सभी अभ्यर्थियों को ‘भाग (IV) ‘ख’ के प्रश्नों को हल करना होगा।
 7. बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर हेतु ओ0एम0आर0 शीट पर निर्धारित कॉलम में दिये गये गोले को काले बाल प्वाइन्ट पेन से काला करें। अन्य किसी रंग की स्याही के पेन तथा पेन्सिल का कदापि प्रयोग न करे।
 8. ओ0एम0आर0 शीट में ओवरराइटिंग/कटिंग करने पर/एक से अधिक घेरे को काला करने पर/किसी घेरे को पूरा काला न करने पर/घेरे पर कोई अन्य निशान बनाने पर या सफेदा लगाने पर मूल्यांकन नहीं होगा।
 9. ओ0एम0आर0 शीट में निधार्रित स्थान पर हल किये गये प्रश्नों की संख्या शब्दों तथा अंको में अवश्य उल्लिखित की जाये।
 10. उत्तर पत्रक ओ0एम0आर0 शीट को मोडे नही और न ही उस पर कोई रफ कार्य करें।
 11. टेस्ट बुकलेट प्राप्त होने के बाद तत्काल उसके सभी पेजों की जांच कर लें। यदि कोई पेज कम/अपूर्ण है तो उसकी सूचना तत्काल कक्ष निरीक्षक को दें। यदि बाद में बुकलेट में कोई पेज कम पाया जाता है तो आपको उत्तरदायी मानते हुए वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
 12. अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से OMR शीट (उत्तर पत्रक) में निर्धारित स्थान पर अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका नम्बर, प्रश्न पुस्तिका सीरीज़ व भाषा विकल्प को लिखें और सम्बंधित गोले को रंगे, अन्यथा OMR का मूल्यांकन सम्भव न होगा जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।
 13. दृष्टिबाधित अभ्‍यर्थी अपने साथ श्रुतलेखक ला सकते है जिसकी शैक्षिक योग्‍यता इण्‍टर तक हो जिसका शपथ पत्र प्रमाण पत्र साथ लायें। 




Post a Comment

0 Comments